कटनी: कटनी जिले के बहोरीबंद थाना पुलिस पर एक युवक के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना से आक्रोशित पीड़ित युवक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर बहोरीबंद थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने थाना परिसर के सामने धरना देते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और संबंधित पुलिसकर्मी व थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की।
मामला बहोरीबंद थाना क्षेत्र के कुआं धनैया गांव का है। गांव निवासी संतोष पटेल अपना मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बजाय संतोष के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया और बेरहमी से उसकी पिटाई की। मारपीट में संतोष को गंभीर चोटें आई हैं, जिसका बहोरीबंद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के विरोध में संतोष के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार को थाने पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पीड़ित की मां मुन्नी बाई पटेल ने बताया कि 9 अगस्त को संतोष पटेल पिता गुलाब पटेल 35 वर्षीय बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिदूरसी ग्राम स्थित अपने ससुराल गया हुआ था ससुराल वाले घर से ही संतोष को मोबाइल चोरी हो गया जिसकी शिकायत लेकर वो रात करीब 2 बजे बहोरीबंद थाने पहुंचा जहां आरक्षक अजय कुमार आरक्षक धीरज ने फरियादी के ऊपर ही चोरी का इल्जाम लगाते हुए युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी हमारी मांग है कि दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जाए
संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि पुलिस के ऊपर युवक किस मारपीट करने के आरोप लगे हैं हमने आवेदन मंगवाए हैं पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी तत्वों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
