बरही वन परिक्षेत्र के बिचपुरा बीट में बाघ के हमले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र लगभग 22 साल निवासी बिचपुरा बताया गया है कि गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे युवक मवेशियों को जंगल में चराने गया था जहां पर झाड़ियां में छिपे बाघ ने उसे पर हमला कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पर वन विभाग के रंजर गोविंद नारायण शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही अस्पताल भेज दिया पंचनामा करवाई उपरांत मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
मवेशी का बाघ ने किया था शिकार अंजान युवक मौके पर पहुंचा
बिचपुरा बीट में बाघ ने एक मवेशी का शिकार किया था युवक की घटना की जानकारी न होने पर मवेशियों को चराते हुए वहां पहुंच गया और झाड़ियां में छिपे बाघ ने निकालकर युवक पर हमला कर दिया जिससे घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
इस संबंध में रेंजर गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि बिचपुरा बीट मे बाघ के हमले से मवेशी चराने गए युवक की मौत हुई है वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और बाघ लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
