बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह ने सोमवार दोपहर एक बजे प्रशासन अफसरों के साथ नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर निरीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह लेकर चल रही तैयारीयां जायज़ लेकर अफसरों को निर्देश दिए। दरअसल कलेक्टर हर्ष सिंह पहली बार जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे इसलिए कलेक्टर ने अफसरों के साथ पहुंचकर नेहरू स्टेडियम पर होने वाले परेड निरीक्षण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जायजा लिया
कलेक्टर ने कहा कि बारिश का समय है इसलिए वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की जाए साथ ही अफसरों, जनप्रतिनिधियों के साथ ग्राउंड पर आने वाले विद्यार्थियों के लिए अलग से व्यवस्था होना चाहिए। सभी को परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम नजर आए इसलिए बड़ी स्क्रीन लगाने का भी निर्देश दिए गए। पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्क्रीन की व्यवस्था होगी। कलेक्टर ने प्रशासन अफसरों के साथ पूरे ग्राउंड का निरीक्षण कर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली।
