शनवारा रोड पर नाला चैनालाईजेशन का का कार्य होने से रोड पर लगा ट्रैफिक जाम

रोड पर लंबा जाम लगने से वाहन चालकों को भी परेशानियां हुई।

बुरहानपुर के शनवारा से जयस्तंम रोड पर नगर निगम द्वारा नाला चैनेलाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है, जिसके तहत रोड पर बड़ी मशीनों से यह खुदाई का कार्य होने से सोमवार को ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। रोड पर लंबा जाम लगने से वाहन चालकों को भी परेशानियां हुई। वहीं भारी वाहनों का प्रवेश होने से लंबा जाम लग गया। रोड पर ट्रैफिक जाम होने के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा जयस्तंम चौराहे पर बैरिकेडिंग कर शनवारा रोड की आने वाले लोडिंग वाहनों को डायवर्ट किया गया, जिससे कभी समय तक लोगों को राहत मिली। वाहन चालकों का कहना है कि यह शहर का मुख्य रोड है , यहां पर वाहनों का आवागमन अधिक रहता है, कार्य को रात्रि के समय किया जाए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp